About Me

My photo
Greater Noida/ Sitapur, uttar pradesh, India
Editor "LAUHSTAMBH" Published form NCR.

हमारे मित्रगण

विजेट आपके ब्लॉग पर

Sunday, June 5, 2011

(56) काव्य को धंधा बनाओ

वे जो वास्तव में कविता लिखते हैं, उनके साथ उनके अपने ही घर में क्या गुजरती होगी , इस कल्पना को मैंने कविता के माध्यम से ही शब्द देने का प्रयास किया है .अपने पाठकों का आशीर्वाद और सहयोगियों की टिप्पणी चाहूँगा .


हे मेरे प्रिय कवि सजन ,अब काव्य रचना भूल जाओ,
ध्यान से सुनना हमारी बात ,घर में मन लगाओ .

घर-गृहस्थी में बहुत कुछ चाहिए ,यह जान लो तुम ,
सिर्फ कविता से न चलना काम ,अब यह मान लो तुम.
आज तक तुम थे अकेले, जिस तरह चाहा रहे हो ,
काव्य गंगा में नहाए , मगन हो बहते रहे हो .

पर नहीं अब वह चलेगा , जो कहूं करना पड़ेगा ,
बात न मानी अगर , तो खुद किया भरना पड़ेगा .
अब तुम्हारा गीत हूँ मैं , अब तुम्हारी प्रीत हूँ मैं ,
आज से रचना तुम्हारी मैं ,सुगम संगीत हूँ मैं .

मैं  तुम्हारी कामना, मैं  ही तुम्हारी साधना हूँ ,
मैं  तुम्हारा स्रजन पथ हूँ धर्म, व्रत आराधना हूँ .
आज से कविता तुम्हारी, छंद रस हूँ, भाव हूँ मैं , 
कोकिला की कूक, वासंती पवन हूँ ,छांव हूँ मैं .

दीन  की अभिव्यक्ति पर लिखते रहे ,लेकिन मिला क्या ,
जो अकिंचन हैं स्वयं ही,वे तुम्हे देंगे सिला क्या .
पेट को रोटी नहीं जिनके , तुम्हें क्या दे सकेंगे ,
हाँ तुम्हीं से सिरफिरे कुछ ,वाहवाही भर करेंगे .

शब्द के ही शर चलाते ,आज तक गाते रहे हो,
और बदले में निरर्थक शब्द भर पाते रहे हो .
शब्द सरिता में नहा सकते हो, खा सकते नहीं हो,
आज की असली जरूरत , कभी पा सकते नहीं हो .

कल नहीं यह आज है , जो कठिन, कर्कश,तीत भी है, 
अर्थ युग में सिर्फ पैसा ही सगा है, मीत भी है .
यह नहीं कहती की कविता मत लिखो , पर लिखो ऐसा, 
जो बिक़े बाज़ार में महंगा ,मिले कुछ दाम-पैसा .

आज से कविता नहीं ,दायित्व पहला मैं तुम्हारा ,
इसलिए काव्यत्व छोडो ,कुछ नया सोचो सहारा .
छोड़कर कविता-कहानी , अर्थ के नवगीत गाओ, 
अन्यथा मुश्किल पड़ेगी ,समय रहते चेत जाओ .

समय के संग-संग चलो ,सत्ता समर्थक गीत गाओ ,
रात को दिन, आम को इमली कहो ,पैसा कमाओ .
काव्य को गंगा नहीं-प्रिय, काव्य को धंधा बनाओ ,
बस समर्थों को सराहो ,उन्हीं के यशगीत गाओ .    






1 comments:

Anonymous said...

SHUKLA JI
paisa sab kuchh nahin hai, lekin bahut kuchh hai. Bina iske apne sath-sath parivar ka palan-poshan nahin ho sakta. Aur jahan tak koshish kariye apne kary ke sath apna parivaar ka bhi dhyan rakhiye.