About Me

My photo
Greater Noida/ Sitapur, uttar pradesh, India
Editor "LAUHSTAMBH" Published form NCR.

हमारे मित्रगण

  • कुल प्रविष्ठियां: 181
  • कुल टिप्पणियां: 2985
विजेट आपके ब्लॉग पर

Monday, June 13, 2011

(61) कलम को बन्दूक बनने से रोको

दुनिया में कलम के कारण
बड़ी-बड़ी क्रांतियाँ हुयी हैं .
इसीलिये -
कलम को सबसे बड़ा हथियार माना जाता है .
लेकिन यह हथियार उन्हीं को डराता है,
जिनका -
स्वाभिमान, सम्मान और संवेदनशीलता से नाता है.
दुश्चरित्र ,निर्लज्ज और संवेदनहीन लोगों को ,
भला कलम से कौन डरा पाता है .
और उनको भी-
जिनका बस स्वार्थ से ही नाता है .
इसीलिये हर कलमवाला -
जूतेवाला बनने पर आमादा है
यद्यपि कुछ कथित कलमकार -
जूते चाटने में ज्यादा यकीन रखते हैं .
और बदले में सत्ता की जूठन चखते हैं .

फिर भी जूता चल रहा है
और यह जिन पर चलता है
उनसे भी ज्यादा -
उनके तलवे चाटनेवालों को खल रहा है .
पता नहीं , जूता चलाने और जूता दिखाने में -
आक्रोश है या खबर बनने की चाह ,
लेकिन बार-बार खबर बनता   है जूता .
जूता दिखाने वाला पिटा -
और जूते की पिटाई कर , कुछ लोग खुश हैं ',
वे सन्देश दे रहे हैं की , अब जो जूता दिखाएगा 
उसके साथ , ऐसा ही सलूक किया जाएगा .

फिर लोग कलम को , क्यों बनायेंगे जूता 
वे कलम को बन्दूक बनायेंगे 
खुद लोगों की पकड़ की जद से -
बाहर रहकर दनदनाएंगे  .
अर्थात नक्सल और माओवाद की नयी पौध -
तब कौन लडेगा उनसे 
और तब क्या वे रोके जा पायेंगे .

इसलिए हे स्वयंभू विधाताओं ,
 अपने अन्तहकरण  में झांको -
और गंभीरता से सोचो .
भारत के सुखमय भविष्य के लिए -
कलम को बन्दूक बनने से रोको .