About Me

My photo
Greater Noida/ Sitapur, uttar pradesh, India
Editor "LAUHSTAMBH" Published form NCR.

हमारे मित्रगण

विजेट आपके ब्लॉग पर

Thursday, June 16, 2011

(64) पापा ऐसा क्यों होता है

पापा जब तुम बूढ़े होगे ,
जब यह काया थक जायेगी .
और हमारी शादी होगी ,
जब   मेरी  पत्नी आयेगी .

क्या तब दादा-दादी जैसे,
मम्मी और तुम्हें दोनों को,
वृद्धाश्रम में जाना होगा ?.
क्या तब मुझको भी ऐसे ही,
बस तब साल-महीनों में फिर,
तुमसे मिलने आना होगा ?

क्या दादा-दादी दोनों ही ,
कभी युवा थे, तुम जैसे थे?
और कभी क्या ,जैसा इस दम 
मैं छोटा हूँ, तुम वैसे थे ?
तब क्या दादा-दादी तुम से ,
भी यूं प्यार किया करते थे .
मेरा बेटा, प्यारा बेटा,
राजदुलारा वे कहते थे.?
क्या अपनों से दूरी का दुःख ,
पापा तुम तब सह पाओगे ?
मेरे बिन तुम वहां अकेले ,
बोलो कैसे रह पाओगे ?

पापा ऐसा क्यों होता है ,
क्यों सब बूढ़े हो जाते हैं?
अपना घर, अपने बच्चों को,
छोड़ वहां वे क्यों जाते हैं?

special on "FATHER,S DAY"