About Me

My photo
Greater Noida/ Sitapur, uttar pradesh, India
Editor "LAUHSTAMBH" Published form NCR.

हमारे मित्रगण

विजेट आपके ब्लॉग पर

Tuesday, July 26, 2011

(85) राजनीति संतों का काम नहीं ?

अन्यायी राजाओं का अंत करने वाले परशुराम, 
ब्रह्मा की सृष्टि को चुनौती देने वाले विश्वामित्र ,
अत्याचारी शासक नन्द वंश के विनाश की शपथ लेकर -
चरवाहे बालक को यशस्वी सम्राट बनाने वाले चाणक्य ,
सिख गुरू नानक और गुरू गोविन्द सिंह ,
और आधुनिक युग में -
भारतीय स्वाधीनता संघर्ष की बेमिसाल , मशाल ,
ब्रिटिश सत्ता को उखाड़ फेकने वाले -
मोहन दास करमचंद गांधी ,
इनमें से कौन नहीं था संत ?
देश- दुनिया में और भी हैं ऐसे अनंत /

ये सब युगातीत राजनैतिक इतिहास के महाग्रंथ हैं /
और सच्चे अर्थों में -
वे अपने समय के संतों से भी बड़े संत हैं /
कौन कहता है -
कि  राजनीति संतों का काम नहीं है  ?
व्यवस्था को गलत दिशा में भटकने से रोकना ,
संतों का वास्तविक काम यही है /
और सच यही है कि-
राजनीति में असंतों के वर्चस्व के कारण ही -
अन्याय, उत्पीड़न, भेदभाव और भ्रष्टाचार के मामले बढ़े हैं /
एक प्रश्न और -
क्या राजनीति असंतों (दुष्टों ) का काम है ?
जो लोग इस प्रश्न पर मौन हैं /
सोचिये, वे लोग कौन हैं ?

बिना व्याख्या के स्पष्ट है -
जो राजनीति में हैं , वे संत नहीं हैं /
वे मुंशी प्रेमचंद, निराला या पन्त नहीं हैं /
वे समाज की व्यथा से बहुत दूर हैं /
या यह कि-
वे ही लोकतांत्रिक व्यवस्था में नासूर हैं /
वे नहीं चाहते -
उनके तिकड़म और हेराफेरी को कोई संत (सज्जन ) जाने /
उनकी मक्कारी और बेईमानी पर उँगली ताने /
इसीलिये वे संतों पर उँगलियाँ उठाते हैं /
क्योंकि एक आँख वालों को -
दोनों आँखों वाले कहाँ सुहाते हैं ?


  

21 comments:

प्रवीण पाण्डेय said...

दंद-फंद से भरी डगर यह।

Dr (Miss) Sharad Singh said...

आवेगपूर्ण वैचारिक रचना...

सुरेन्द्र सिंह " झंझट " said...

यथार्थ का दिग्दर्शन कराती सुन्दर रचना..

S.N SHUKLA said...

प्रवीण पाण्डेय जी ,
डॉक्टर शरद सिंह जी ,
सुरेन्द्र सिंह जी

आप शुभचिंतकों की सकारात्मक प्रतिक्रियाओं का बहुत- बहुत आभार . आप मित्रों का स्नेह ही हमें सोच और शक्ति देता है /

Apanatva said...

vicharotejak rachana....

वीना श्रीवास्तव said...

सच कहा है...
बहुत बढ़िया...
ब्लॉग भी फॉलो कर लिया है...

S.N SHUKLA said...

अपनत्व जी ,
वीणा जी

आप दोनों का बहुत- बहुत आभार , आपके स्नेह सुमनों के लिए हार्दिक धन्यवाद

Urmi said...

अद्भुत सुन्दर रचना! आपकी लेखनी को सलाम!

डॉ. मोनिका शर्मा said...

बेहतरीन कविता ....अंतिम पंक्तियाँ बहुत प्रभावी बन पड़ी हैं...बधाई

S.N SHUKLA said...

बबली जी ,
डॉक्टर मोनिका शर्मा जी

आपकी सकारात्मक टिप्पणी और समर्थन का आभारी हूँ ,यह स्नेह बनाए रखें , धन्यवाद

मनोज कुमार said...

विचारोत्तेजक कविता। आज तो यही हो रही है।

Dr.J.P.Tiwari said...

वे नहीं चाहते -
उनके तिकड़म और हेराफेरी को
कोई संत (सज्जन ) जाने /
उनकी मक्कारी और बेईमानी पर
उँगली ताने /इसीलिये वे संतों पर
उँगलियाँ उठाते हैं /
क्योंकि एक आँख वालों को -
दोनों आँखों वाले कहाँ सुहाते हैं ?


यथार्थ, बहुत बढ़िया...अद्भुत सुन्दर रचना!
ब्लॉग भी फॉलो कर लिया है...

S.N SHUKLA said...

मनोज जी,
जे . पी. तिवारी जी
ह्रदय से आभार आप दोनों मित्रों का, रचना की प्रशंसा के लिए धन्यवाद

Urmi said...

बहुत खूब लिखा है आपने !शानदार और सार्थक रचना!
मेरे नए पोस्ट पर आपका स्वागत है-
http://ek-jhalak-urmi-ki-kavitayen.blogspot.com/

S.N SHUKLA said...

एक ही रचना पर आपकी दूसरी टिप्पणी , पुनः स्वागत आपका , आभार

kanu..... said...

veer ras se bhari rachna....
saath hi ek vichaar shrunkhla ka prarambh bindu.....
bahut bahut aabhar

Shikha Kaushik said...

बहुत सार्थक बात कही है आपने -शब्दों का चयन भी बखूबी किया है .बधाई

mridula pradhan said...

wah. bahut achchi.

Amrita Tanmay said...

ह्रदय को झंकृत करती रचना .

S.N SHUKLA said...

कनु जी,
शिखा जी,
मृदुला जी ,
अमृता जी

रचना पसंद आयी, इस स्नेह और समर्थन का ह्रदय से आभारी हूँ , धन्यवाद

Anonymous said...

You're so cool! I do not believe I have read a single thing like this before. So nice to discover another person with a few original thoughts on this subject. Really.. thank you for starting this up. This web site is one thing that is needed on the web, someone with a little originality!

Here is my web blog: agoda hotels