About Me

My photo
Greater Noida/ Sitapur, uttar pradesh, India
Editor "LAUHSTAMBH" Published form NCR.

हमारे मित्रगण

विजेट आपके ब्लॉग पर

Saturday, October 1, 2011

(104) चौंसठ वर्ष व्यतीत हो गए

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और यशस्वी प्रधानमंत्री रहे स्व. लालबहादुर शास्त्री के जन्मदिवस पर उन्हें स्मरण करते हुए स्वाधीन भारत के बारे में उनके द्वारा देखे गए स्वप्न स्वतः स्मृति पटल पर उभर आते हैं / आज के भारत जैसा भारत तो नहीं चाहा था उन्ह्नोने ---------------


बलिदानी गाथाओं के स्वर , अनचाहा संगीत हो गए /
आज हमारी आज़ादी को , चौंसठ वर्ष व्यतीत हो गए /

तब सोचा था ,त्याग-तपस्या का प्रतिफल कुछ नया मिलेगा ,
आज़ादी  के   गगनांगन   में , देश - प्रेम   का   सूर्य   उगेगा ,
बापू  के  सपनों  के  भारत  में ,  फिर  होगा  नया   उजाला ,
त्रेता युग आयेगा  फिर  से ,  हर चेहरे  पर कमल  खिलेगा  ,
रामराज्य के स्वर्णिम सपने , ज्यों बालू की भीत हो गए /
आज हमारी  आज़ादी को , चौंसठ वर्ष  व्यतीत  हो गए /

जनसेवक का बाना पहने ,  सरकारों  में घुसे  लुटेरे ,
न्याय व्यवस्था पंगु हो गयी ,पहले से बढ़ गए अँधेरे ,
वर्ग,जाति की दीवारों से ,  नेताओं ने सबको बांटा ,
बाहुबली - अपराधकर्मियों ने डाले शासन पर घेरे ,
शत्रु हुए अपने , अपनों के , हम खुद से भयभीत हो गए /
आज हमारी आज़ादी को , चौंसठ  वर्ष  व्यतीत हो गए /

किससे करें शिकायत किसकी , घर को   घरवालों ने लूटा ,
स्वार्थ साधनारत जनसेवक , जन सुख-दुःख से नाता टूटा ,
मत बिकते, मतदाता बिकते , बिकते पद , बिकती सरकारें ,
धनबल, जनबल से भय खाकर , सच्चा भी बन जाता झूठा ,
अर्धशतक में ही भारत के , गृह फिर से विपरीत हो गए  /
आज हमारी आज़ादी को , चौंसठ वर्ष व्यतीत हो गए /

जाति - धर्म की बलिवेदी पर , औसत सौ  प्रतिदिन हत्याएं ,
लूट , डकैती ,व्यभिचारों की,  हर दिन अगणित नयी कथाएं ,
तथाकथित जनप्रतिनिधि- प्रहरी , आग लगाकर हाथ सेकते ,
अनाचार,  अन्याय ,  अराजकता , अनीति   लाघीं  सीमाएं ,
शान्ति, प्रेम ,सहयोग ,सुह्र्दता , परदेशी की प्रीती हो गए /
आज  हमारी आज़ादी को ,  चौंसठ  वर्ष  व्यतीत  हो गए /

10 comments:

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और यशस्वी प्रधानमंत्री रहे स्व. लालबहादुर शास्त्री के जन्मदिवस पर उन्हें स्मरण करते हुए मेरी भावपूर्ण श्रद्धांजलि!
इन महामना महापुरुषों के जन्मदिन दो अक्टूबर की आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!

रचना दीक्षित said...

यथार्थ का बहुत सटीक चित्रण.

बेहतरीन प्रस्तुति. आभार.

***Punam*** said...

इस रचना को राष्ट्रीय गान की तरह गाना चाहिए...!
शायद जानता और खुद को जनता का सेवक कहने वालों की आँखें खुल सकें..!!
आज के राजनीतिक और सामजिक परिवेश पर करार व्यंग्य....!!

S.N SHUKLA said...

Dr. Shastriji,
Rachna ji,
Poonam ji
आपके स्नेह , समर्थन और प्रशंसा का ह्रदय से आभार , यह स्नेह सदैव इसी तरह बनाए रखें , धन्यवाद

डा० व्योम said...

बहुत अच्छी रचना है शुक्ल जी ।

Surendra shukla" Bhramar"5 said...

आदरणीय शुक्ल जी बहुत सुन्दर विचार और कथन आप के ....सटीक ...मन को छू गयी रचना .....आभार और धन्यवाद...... अपना स्नेह और समर्थन देते रहें कृपया ...माँ जगदम्बे आप सब पर मेहरबान रहें खुश रखें
भ्रमर ५

,रामराज्य के स्वर्णिम सपने , ज्यों बालू की भीत हो गए /आज हमारी आज़ादी को , चौंसठ वर्ष व्यतीत हो गए /
जनसेवक का बाना पहने , सरकारों में घुसे लुटेरे ,न्याय व्यवस्था पंगु हो गयी ,पहले से बढ़ गए अँधेरे

Rajendra Swarnkar : राजेन्द्र स्वर्णकार said...




किससे करें शिकायत किसकी , घर को घरवालों ने लूटा
स्वार्थ साधनारत जनसेवक , जन सुख-दुःख से नाता टूटा
मत बिकते, मतदाता बिकते , बिकते पद , बिकती सरकारें
धनबल, जनबल से भय खाकर , सच्चा भी बन जाता झूठा
अर्धशतक में ही भारत के , ग्रह फिर से विपरीत हो गए
आज हमारी आज़ादी को , चौंसठ वर्ष व्यतीत हो गए


बहुत श्रेष्ठ हुआ करते हैं आपके गीत !
बहुत बहुत बधाई स्वीकार करें आदरणीय शुक्ला जी !


साथ ही
नवरात्रि एवं दुर्गा पूजा की बधाई-शुभकामनाएं-मंगलकामनाएं !
-राजेन्द्र स्वर्णकार

Arun sathi said...

सुन्दर अभिव्यक्ति,भावपूर्ण.
सार्थक और सटीक.
आभार.

S.N SHUKLA said...

Dr. Vyom ji,
Bhramar ji,
Rajendra ji

आपका स्नेह मिला , यह स्नेह सदैव अपेक्षित है.

S.N SHUKLA said...

Arun Sathi ji
आपका स्नेह और प्रशंसा मिली, आभार