स्वीकारें नव वर्ष की शुभकामनायें
=======================
सभी मित्रों, शुभचिंतकों तथा पाठकों तक व्यक्तिगत नव वर्ष की शुभकामनायें काव्यांजलि के रूप में पहुंचा रहा हूँ. आशा है आप इन्हें स्वीकारेंगे और शुभकामनायें आप तक पहुँचीं , इसकी पुष्टि भी करेंगे /
आप सब का - एस. एन. शुक्ल
प्रगति पथ बढ़ें , दुःख विगत के भुलायें,
नये वर्ष की शुभ - मधुर कामनायें /
रचें नव स्रजन का , नया तंत्र फिर से ,
जपें जागरण का , नया मंत्र फिर से ,
वरें साधना, साध्य के हित लगन से ,
करें राष्ट्र जीवन को , अभिमन्त्र फिर से ,
नया पथ , नये साध्य , साधन जुटायें /
नये वर्ष की शुभ - मधुर कामनायें /
न आये कोई , लोक जीवन में बाधा ,
जो हो लक्ष्य , उससे मिले और ज्यादा ,
मिले हर्ष , उत्कर्ष , सन्मार्ग के पथ ,
चलें साथ मिल , यह अटल हो इरादा ,
स्वहित , सर्वहित , मन रहें भावनायें /
नये वर्ष की शुभ - मधुर कामनायें /
न हो वेदना से , कोई सामना अब ,
न हो , स्वार्थ के सिद्धि की कामना अब,
न हो व्याधि, बाधा , किसी तन व मन में,
रहे लोक -हित , मन विमल कामना अब ,
न हों , ईर्ष्या -द्वेष सी कल्पनायें /
नये वर्ष की शुभ - मधुर कामनायें /
लता, तरु , विटप पुष्प- फल से भरें फिर ,
धरा, धान्य- धन , सम्पदा से भरे फिर ,
जरें , द्वेष - संताप की सर्जनाएं ,
प्रकृति शक्तियाँ, लोक मंगल करें फिर ,
बहें , स्नेह - सौहार्द पूरित हवाएं /
नये वर्ष की शुभ - मधुर कामनायें /
- एस. एन. शुक्ल
=======================
सभी मित्रों, शुभचिंतकों तथा पाठकों तक व्यक्तिगत नव वर्ष की शुभकामनायें काव्यांजलि के रूप में पहुंचा रहा हूँ. आशा है आप इन्हें स्वीकारेंगे और शुभकामनायें आप तक पहुँचीं , इसकी पुष्टि भी करेंगे /
आप सब का - एस. एन. शुक्ल
प्रगति पथ बढ़ें , दुःख विगत के भुलायें,
नये वर्ष की शुभ - मधुर कामनायें /
रचें नव स्रजन का , नया तंत्र फिर से ,
जपें जागरण का , नया मंत्र फिर से ,
वरें साधना, साध्य के हित लगन से ,
करें राष्ट्र जीवन को , अभिमन्त्र फिर से ,
नया पथ , नये साध्य , साधन जुटायें /
नये वर्ष की शुभ - मधुर कामनायें /
न आये कोई , लोक जीवन में बाधा ,
जो हो लक्ष्य , उससे मिले और ज्यादा ,
मिले हर्ष , उत्कर्ष , सन्मार्ग के पथ ,
चलें साथ मिल , यह अटल हो इरादा ,
स्वहित , सर्वहित , मन रहें भावनायें /
नये वर्ष की शुभ - मधुर कामनायें /
न हो वेदना से , कोई सामना अब ,
न हो , स्वार्थ के सिद्धि की कामना अब,
न हो व्याधि, बाधा , किसी तन व मन में,
रहे लोक -हित , मन विमल कामना अब ,
न हों , ईर्ष्या -द्वेष सी कल्पनायें /
नये वर्ष की शुभ - मधुर कामनायें /
लता, तरु , विटप पुष्प- फल से भरें फिर ,
धरा, धान्य- धन , सम्पदा से भरे फिर ,
जरें , द्वेष - संताप की सर्जनाएं ,
प्रकृति शक्तियाँ, लोक मंगल करें फिर ,
बहें , स्नेह - सौहार्द पूरित हवाएं /
नये वर्ष की शुभ - मधुर कामनायें /
- एस. एन. शुक्ल
38 comments:
उत्कृष्ट रचना
मंगल कामनाएं .....!!
आभार.
बहुत सुंदर...नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं...
आपकी यह काव्यमयी शुभकामना सचमुच मधुर है.. परमात्मा से प्रार्थना है कि आपके जीवन में भी यही माधूर्य बसा रहे!! नववर्ष की मंगलकामनाएं!!
नव वर्ष शुभ और मंगलमय हो |
आशा
aashaao aur ummedo ko protsaahan deti sunder abhivyakti.
नए वर्ष की बहुत सुंदर कामना की है आपने काश यह सच हो जाये
कल 31-12-2011को आपकी कोई पोस्ट नयी पुरानी हलचल पर लिंक की जा रही हैं.आपके सुझावों का स्वागत है .
धन्यवाद!
आपको भी ढेरों शुभकामनायें।
bahut achhi kavita... aapko bhi nav-varsh ki haardik shbhkaamnayen!
Anupama ji,
Kailash ji,
Asha Bisht ji,
स्वागत आप मित्रों का नव वर्ष की मंगल कामनाओं के साथ.
Lalit verma ji,
ASHA JI,
अभिनन्दन आप शुभचिंतकों का नव वर्ष की शुभकामनाओं के साथ.
Anamika ji,
Sunil kumar ji,
आभार, नव वर्ष की मंगल कामनाएं.
Pravin pandey ji,
Madhuresh ji,
Dhirendra ji,
आभार ब्लॉग पर आगमन का, नव वर्ष मंगलमय हो.
उत्कृष्ट रचना, सचमुच मधुर है आपकी यह काव्यमयी शुभकामना.
यह राष्ट्र हमारा
अमर रहे.
गणतंत्र रहे,
स्वतंत्र रहे...
यही एक
अपेक्षा अपनी,
आनेवाले इस
नए वर्ष से.
अपने प्यारे देश,
भारत वर्ष से.
परन्तु कभी न
स्व'का'तंत्र'रहे.
हाँ! कभी न
स्व'का'तंत्र'बने.
बहुत सुन्दर रचना !
नव वर्ष की बहुत बहुत बधाई !
मेरे ब्लॉग पे आकर उत्साहवर्धन के लिए
दिल से शुक्रिया आपका !
बेहतरीन रचना. नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें.
आपको एवं आपके समस्त परिवार को नव-वर्ष २०१२ की हार्दिक शुभकामनाएं, शुक्ला जी !
बेहतरीन रचना।
नव वर्ष की हार्दिक शुभ कामनाएँ।
सादर
सुन्दर रचना.... सादर बधाई और
नूतन वर्ष की सादर शुभकामनाएं
बहुत ही अच्छी प्रस्तुति
।
नववर्ष की अनंत शुभकामनाओं के साथ बधाई ।
आपकी काव्य युक्त नव वर्ष की शुभकामना बहुत ही प्रशंसनीय है किन्तु एक बात याद रखें मोरारजी देसाई को जब किसी ने पहली जनवरी को नववर्ष की बधाई दी तो उन्होंने उत्तर दिया था- किस बात की बधाई? मेरे देश और देश के सम्मान का तो इस नववर्ष से कोई संबंध नहीं।
यही हम लोगों को भी समझना और समझाना होगा। क्या एक जनवरी के साथ ऐसा एक भी प्रसंग जुड़ा है जिससे राष्ट्र प्रेम जाग सके, स्वाभिमान जाग सके या श्रेष्ठ होने का भाव जाग सके ? आइये! विदेशी को फैंक स्वदेशी अपनाऐं और गर्व के साथ भारतीय नव वर्ष यानि विक्रमी संवत् को ही मनायें तथा इसका अधिक से अधिक प्रचार करें।नव वर्ष ज़रूर मनाऐं, परन्तु इस बार 23 मार्च को हर्षोल्लास के साथ !
ताकि दुनिया को भी पता चले कि हमें अपनी संस्कृति जान से प्यारी है
Happy New Year, শুভো নব বর্ষ, નૂતન વર્ષાભિનંદન, , לשננה טובה, नव वर्ष की शुभकामनाएं, ಹೊಸ ವರ್ಷದ ಶುಭಾಶಯಗಳು, नवीन वर्षाची शुभेच्छा, പുതുവത്സര ആശംസകള്, ਨਵੇ ਸਾਲ ਦੀ ਮੁਬਾਰਕ, പുതുവത്സര ആശംസകള്, இனிய புத்தாண்டு நல்வாழ்த்துக்கள் , నూతన సంవత్సర శుభాకాంక్షలు, Feliz Ano Nuevo, Felice Anno Nuovo.
बेहद उत्कृष्ट भावाभिव्यक्ति की कविता है।
आप सब को भी सपरिवार नव वर्ष 2012 की हार्दिक मंगलकामनाएं।
J.P. TIWARI JI,
Manish singh Nirala ji,
Amit Chandra ji,
आप मित्रों के ब्लॉग पर आगमन और उत्साहवर्धन का आभारी हूँ.
P. C. Godiyal ji,
Yashavant Mathur ji,
S.M.Habib ji,
आप शुभचिंतकों ने सराहा , आभारी हूँ.
Sada ji,
Vijai Mathur ji,
आप की शुभकामनाएं मिलीं, आभार, धन्यवाद.
Madan Sharma ji,
मित्र ,
सारा जहां अपना है, सारे धर्म भी अपने, हर एक का नव वर्ष भी अपना मानें,
नए वर्ष की बहुत बहुत शुभकामनायें|
आपको और आपके परिवार को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं!
ससक्त रचना आभार
नव वर्ष की मंगल कामनाएं
बहुत सुंदर...
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
सादर.
अदभुद रचना !
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें !
आपको एवं आपके परिवार के सभी सदस्य को नये साल की ढेर सारी शुभकामनायें !
खूबसूरत रचना !
BADHAI SHUKL JI NAV VARSH PR APKI PRASTUTI KAHI BEHTAR LGI ...ABHAR.
सुन्दर सृजन। शानदार भावाभिव्यक्ति।
नववर्ष की शुभकामनाएं।
Amarnath Madhur ji,
Vaneet Nagapal ji,
Manoj kumar ji,
आप मित्रों की शुभकामनाएं मिलीं , बहुत- बहुत आभार.
Mamta Bajpai ji,
Vidya ji,
Sonaroopa Vishal ji,
आप मित्रों को भी नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं , आभारी हूँ ब्लॉग पर आगमन के लिए.
Urmi ji,
Naveen Mani Tripathi ji,
Dr. Meenakshi swami ji,
आप स्नेहियों का स्नेहाशीष मिला ,आभार.
Post a Comment