About Me

My photo
Greater Noida/ Sitapur, uttar pradesh, India
Editor "LAUHSTAMBH" Published form NCR.

हमारे मित्रगण

विजेट आपके ब्लॉग पर

Friday, February 24, 2012

(140) हे भरत, भारत उठो !

तुम भागीरथ हो जो लाये,  देव सरिता को धरा पर ,
भीष्म ! गंगा पुत्र हो तुम , मृत्यु भी जिसके रही कर ,
तुम वही, जिसने जलधि को अंजुली में भर पीया था ,
और तुम हनुमंत हो , भयभीत जिससे था दिवाकर /

तुम भरत हो , सिंह के जबड़ों में गिनते दाँत हो तुम ,
शेष के अवतार,  हे सौमित्र  !  रघुपति भ्रात हो तुम , 
कृष्ण हो तुम,  तर्जनी पर तुम उठा लेते हो गिरिवर ,
शिवि हो तुम , पर प्राण रक्षा , दान करते गात हो तुम /

तुम हो प्रलयंकर , विनाशक सृष्टि रखते दृष्टि हो तुम ,
तुम हो विश्वामित्र , रच सकते नयी फिर सृष्टि हो तुम,
तुम हलाहल पान कर सकते हो ,  सारे विश्व भर का ,
और कर सकते अमिय की, सृष्टि हित में वृष्टि हो तुम /

तुम हो पाणिनि , विश्व गणना के दिए सिद्धांत तुमने ,
और जग को ,  उच्च  आदर्शक  दिए  दृष्टांत  तुमने ,
तुम महात्मा बुद्ध हो , चाणक्य हो , चार्वाक हो तुम ,
नीति क्या, अनरीति समझाया ये आद्योपांत तुमने /

मार्गदर्शक विश्व के तुम थे, विभव- वैभव को जानो ,
क्यों विवश से हो खड़े ,  फिर शब्दवेधी  तीर तानो ,
हे जगद्गुरु ! विश्व  को  नेतृत्व  तेरा  चाहिए  फिर ,
हे भरत , भारत उठो , सामर्थ्य अपनी शक्ति जानो /
                                       - एस.एन शुक्ल

33 comments:

पुरुषोत्तम पाण्डेय said...

बहुत शानदार रचना है.आज जब कवि गण अकविता में व्यस्त हैं आप काव्य के मानदंडों के अनुसार अपनी भावनाओं की अभिव्यक्ति करते आ रहे है.मैं आपकी रचनाओं का आनंद लेता हूँ. धन्यवाद.

धीरेन्द्र सिंह भदौरिया said...

हे भरत , भारत उठो , सामर्थ्य अपनी शक्ति जानो
बहुत बढ़िया पंक्तियाँ बेहतरीन अच्छी प्रस्तुति,.....

MY NEW POST...आज के नेता...

sumukh bansal said...

hamesa ki taraha bhaut hi sundar rachana...

mridula pradhan said...

bahut prabhawshali.......

RITU BANSAL said...

बहुत अच्छी कविता..
kalamdaan.blogspot.in

Anita said...

हे जगद्गुरु ! विश्व को नेतृत्व तेरा चाहिए फिर ,
हे भरत , भारत उठो , सामर्थ्य अपनी शक्ति जानो बहुत प्रेरणात्मक पंक्तियाँ...आज वक्त आ गयाहै जब भारत को अपनी खोयी हुई पहचान पुनः हासिल करनी है.

Kailash Sharma said...

बहुत सुंदर और प्रेरक प्रस्तुति..जरूरत है हमें अपनी ताकत पहचानने की..

Ghotoo said...

bahut sundar aur sadhi hui sarthak rachna-badhai

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

बहुत ओज पूर्ण रचना ... सुंदर प्रस्तुति

vidya said...

बहुत सशक्त रचना...
बस ये पुकार सुन ले भारत...

सादर.

Amrita Tanmay said...

अलख जगाती रचना के लिए बधाई..

आशा बिष्ट said...

bahut sundar

udaya veer singh said...

very classic style of writing....concern of national development,is admirable .thanks ji

Shikha Kaushik said...

sarthak rachna .aabhar

प्रवीण पाण्डेय said...

विश्वास व उत्साह संचारित करती पंक्तियाँ..

Kewal Joshi said...

"हे भरत, भारत उठो, सामर्थ्य अपनी शक्ति जानो"

वक्त की ज़रूरत.

लोकेन्द्र सिंह said...

रोम-रोम पुलकित हो गया भारत वैभव की गाथा पढ़कर। अविस्मरणीय भारत वन्दना।

धीरेन्द्र सिंह भदौरिया said...

अति उत्तम,सराहनीय उत्साह बढाती प्रस्तुति,सुंदर रचना,के लिए बधाई,..

NEW POST काव्यान्जलि ...: चिंगारी...

S.N SHUKLA said...

PURUSHOTTAM PANDEY JI,
DHEERENDRA JI,

कृतज्ञ हूँ आपके इस स्नेह का.

S.N SHUKLA said...

Sumukh Bansal ji,


आपके ब्लॉग पर पधारने और समर्थन प्रदान करने का धन्यवाद.

S.N SHUKLA said...

Mridula pradhan ji,
Ritu ji,
Anita ji,

यही स्नेह सदैव प्राप्त होता रहे, यही अपेक्षा है.

S.N SHUKLA said...

Kailash sharma ji,
GHOTOO JI,
आपकी शुभकामनाओं का बहुत - बहुत आभार.

S.N SHUKLA said...

SANGITA JI,
VIDYA JI,
AMRITA JI,

आपके द्वारा किये उत्साहवर्धन का
कृतज्ञ हूँ .

S.N SHUKLA said...

Asha Bisht ji,
Udayveer ji,
Shikha Kaushik ji,
आभार आपके ब्लॉग पर पधारने और समर्थन प्रदान करने का , धन्यवाद.

S.N SHUKLA said...

Pravin pandey ji,
KEWAK JOSHI JI,
Lokendra Singh ji,

आप मित्रों का स्नेहाशीष मिला आभारी हूँ.

ktheLeo (कुश शर्मा) said...

वाह सुन्दर भाव और शसक्त शब्द विन्याश लिये प्र्भावी रचना! आभार!

दिगम्बर नासवा said...

सुन्दर ... अतिसुन्दर रचना है ... ओज़स्वी प्रवाह ...

Asha Lata Saxena said...

प्रभावित करती कविता |
आशा

Sunil Kumar said...

बहुत ही ओज पूर्ण रचना बधाई स्वीकार करें

ANULATA RAJ NAIR said...

सार्थक रचना...
सादर नमस्कार.

S.N SHUKLA said...

KTHELEO JI,
Digambar Naasawa ji,


आपका स्नेह मिला , आभार, धन्यवाद.

S.N SHUKLA said...

Asha Saxena ji,
Sunil ji,

आप मित्रों से इसी उत्साहवर्धन की अपेक्षा रही है.
इस प्रसंशा का आभारी हूँ.

S.N SHUKLA said...

Expression ( anaam Mitra)

आपकी स्नेहिल शुभकामनाओं का आभारी हूँ.