About Me

My photo
Greater Noida/ Sitapur, uttar pradesh, India
Editor "LAUHSTAMBH" Published form NCR.

हमारे मित्रगण

विजेट आपके ब्लॉग पर

Friday, December 7, 2012

(173) कौन करता है इबादत ?

कौन करता है इबादत , सब तिजारत कर रहे ,
ख्वाहिशें पसरी  हुई  हैं ,  हर  इबादतगाह  में।

भीड़ से ज्यादा  कहीं अब , मन्नतों  की  भीड़ है,
चर्च, गुरुद्वारों, शिवालों, मस्जिद-ओ-दरगाह में।

कितनी खुदगर्जी , कि सौदेबाजी भी भगवान से,
भीख   देते  , रहमतें  हैं   देखते   अल्लाह   में।

मजहबों   के   रहनुमा ,   धर्मोपदेशक ,  पादरी ,
सबके सब बगुला भगत, दौलत है सबकी चाह में।

धर्म भी धंधा हुआ , सब कुछ बिकाऊ है यहाँ ,
चलना मुश्किल हो रहा, पगडंडियों की राह में।

बेअकल ,  बेभाव  बिकते  रोज  इस   बाज़ार  में ,
फिर भी कितनी भीड़, हर दूकां पे ख्वाहम-ख्वाह में।

                                  - एस .एन .शुक्ल 

12 comments:

SANDEEP PANWAR said...

सही है कि सब कुछ बिकाऊ है यहां।

प्रतुल वशिष्ठ said...

कुछ दिनों से ब्लॉग पढ़कर, ऊब जाता था बहुत।
आपको पढ़ शब्द सहसा, निकल पढता 'वाह' में।

.......... एक-एक शब्द जमाकर रखा हुआ। श्रेष्ठतम रचना के लिए साधुवाद।

कालीपद "प्रसाद" said...

वास्तविक स्थिति का सुन्दर गजल ,बधाई
कभी कभी मेरे ब्लॉग पर आया करें.आनंद आयगा .आभार

Ramakant Singh said...

भैया जी बड़े दिन बाद इतनी साफगोई से कहते देखकर विश्वास नहीं हो रहा कि ऐसा भी पढ़ा जा सकता है

Shikha Kaushik said...

कितनी खुदगर्जी , कि सौदेबाजी भी भगवान से,
भीख देते , रहमतें हैं देखते अल्लाह में।
bahut sundar aabhar हम हिंदी चिट्ठाकार हैं

प्रवीण पाण्डेय said...

भीड़ वहाँ, बाज़ार जहाँ है

दिगम्बर नासवा said...

बहुत खूब ... लाजवाब है ...

प्रेम सरोवर said...

बहुत सुन्दर प्रस्तुति। मेरे नए पोस्ट आपका आमंत्रण है। धन्यवाद।

Anonymous said...

बिलकुल सही- ऐसा ही है

Abhilasha vinay said...

Umdaa abhivyakti :)

Unknown said...

ye sach hai ki yahan sab kuch bikhau hai..

rajendra sharma said...

Sundar aur saamyik